राग-द्वेष बंद हो जावे तो अच्छा ऐसा विकल्प स्वयं निर्विकल्पता के प्रति राग और विकल्प के प्रति द्वेष है। अतः राग-द्वेष को सिर्फ़ देखो। हटाने की कोशिश मत करो। क्रोध से नुक़सान मानना क्रोध के प्रति द्वेष है। भक्ति से लाभ मानना भक्ति के प्रति राग है। वास्तव में न क्रोध से नुक़सान है, न क्षमा से लाभ है।

दोषों का अवलोकन नहीं करना नुक़सान है और सिर्फ़ अवलोकन करना लाभ है।

Avlokan – Atma Nirikshan ki Anoothi Kala
Pujya Shri Devchand Bhai